By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2019
नयी दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के रिकॉर्ड की तिथि 24 अप्रैल तय की है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कोष जुटाने के लिए निदेशकों की विशेष समिति की बुधवार को हुई बैठक में रिकॉर्ड की तिथि तय की गई, जिससे राइट्स इश्यू में इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन करने वाले पात्र शेयरधारक तय किए जा सकें।
इसे भी पढ़ें: मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के लिए गूगल ने बनाया डूडल
समझा जाता है कि भारती एयरटेल को राइट्स इश्यू के लिए पहले ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के बोर्ड ने राइट इश्यू के प्रस्ताव को फरवरी में मंजूरी दी थी।
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, 2 सीटों के लिए गुरुवार होगा मतदान
एयरटेल ने 220 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पूर्ण चुकता शेयर जारी कर 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू लाने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी बिना मियाद वाले विदेशी मुद्रा वाले बांड निर्गम के जरिये 7,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाएगी। रिकार्ड की तिथि तक शेयरधारक रही इकाइयां ही इस निर्गम में आवेदन कर सकेंगी।