Airtel के प्रीपेड ग्राहकों के लिए ऑफर, इतने के रिचार्ज पर मिलेगा 4 लाख का इंश्योरेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2019

नयी दिल्ली। भारती एयरटेल के दिल्ली समेत चुनिंदा राज्यों के प्री - पेड ग्राहकों को 599 रुपये के प्लान के साथ चार लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा। इसके लिए भारती एक्सा और एयरटेल ने करार किया है। भारती एयरटेल ने सोमवार को 599 रुपये के नए प्री - पेड प्लान की घोषणा की। इसमें 2 जीबी डेटा प्रतिदिन , किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल और 100 एसएमएस प्रति दिन जैसी सुविधाओं के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से चार लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: एयरटेल ने तिमाही नतीजा 14 नवंबर तक टाला, सरकार से मांगा 42,000 करोड़ चुकाने का समर्थन

दोनों कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि इस रिचार्ज की वैधता 84 दिन होगी और हर रिचार्ज के साथ तीन महीने के लिए बीमा कवर अपने आप मिल जाएगा। 18 से 54 वर्ष के सभी ग्राहकों को बीमा की सुविधा मिलेगी और इसके लिए कागजी दस्तावेजों या चिकित्सा परीक्षण की जरूरत नहीं होगी। बीमा का प्रमाण पत्र डिजिटल रूप से तुरंत वितरित किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: AGR मुद्दे की वजह से Bharti Airtel ने सितंबर तिमाही के नतीजे टाले

बयान में कहा गया है कि अनुरोध पर ग्राहक के घर पर बीमा की प्रति भेजी जाएगी। बीमा का लाभ लेने के लिए , ग्राहक को पहले रिचार्ज के बाद एसएमएस , एयरटेल थैंक्स एप या एयरटेल रिटेलर के माध्यम से कवर के लिए नामांकन करना होगा। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि एयरटेल ने इस सेवा को दिल्ली समेत कुछ चुनिंदा राज्य में पेश किया है और धीरे - धीरे देश भर में इसे पेश करेगी।

प्रमुख खबरें

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया

कांग्रेस के दबदबे वाली Solapur City Central विधानसभा सीट पर भाजपा की कड़ी नजर, पार्टी ने Devendra Kothe को चुनावी समर में उतारा

Fadnavis ने धारावी परियोजना टिप्पणी को लेकर राहुल की आलोचना की, उन्हें गरीब विरोधी कहा