एयरटेल व कार्बन ने दो और सस्ते 4जी स्मार्टफोन पेश किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

नयी दिल्ली। एयरटेल ने हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी में दो और 4जी स्मार्टफोन बाजार में पेश किए जिनकी ‘प्रभावी’ कीमत फीचर फोन के मूल्य जितनी है। एयरटेल के बयान में कहा गया है कि इस गठजोड़ में नये स्मार्टफोन ए1 इंडियन की ‘प्रभावी’ कीमत 1799 रुपये जबकि ए41 पावर की ‘प्रभावी’ कीमत 1849 रुपये है। इन दोनों फोन में 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, डुअल सिम व डुअल कैमरे जैसे फीचर हैं। इसके अनुसार ‘ए1 इंडियन’ 4जी स्मार्टफोन के लिये ग्राहक को 3299 रुपये तथा ए41 पावर के लिये 3349 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होगा। ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपये के लगातार 36 मासिक रिचार्ज करवाने होंगे।

ग्राहक को 18 महीने बाद 500 रुपये जबकि 1000 रुपये 36 महीने बाद वापस मिलेंगे इस प्रकार कुल 1500 रुपये का नगद लाभ होगा। कंपनी का कहना है कि यदि ग्राहक 169 रुपये का प्लान नहीं लेना चाहते हैं, तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी मूल्य और वैधता का रिचार्ज करवा सकते हैं। हालांकि, नगद लाभ का दावा करने के लिये पहले 18 महीने के भीतर 3000 रुपये का रिचार्ज (500 रुपए की पहली रिफंड किस्त के लिये) करवाना होगा। इसी तरह अगले 18 महीने में फिर 3000 रुपये का रिचार्ज (1000 रुपये की दूसरी रिफंड किस्त के लिये) करवाना होगा। एयरटेल इससे पहले भी कार्बन की साझीदारी में 4जी स्मार्टफोन ए40 इंडियन पेश कर चुकी है।

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स