एयर इंडिया ने दो ड्रीमलाइनर को बिक्री के लिये रखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2017

सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस एयर इंडिया ने अल्पकालीन कर्ज लौटाने के मकसद से 25 करोड़ डालर (करीब 1,700 करोड़ रुपये) जुटाने के लिये दो और ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-800) को बिक्री के लिये रखा है। एयरलाइंस ने यह कर्ज इन विमानों की खरीद के लिये लिया था। एयर इंडिया ने अपनी आमंत्रण पेशकश दस्तावेज में कहा है कि वह तीन साल के विस्तार विकल्प के साथ इन दोनों बोइंग 787-800 विमानों को वापस पट्टे पर लेगी। एयर इंडिया को ये दोनों विमान पिछले नवंबर और इस वर्ष जनवरी में मिले थे।

 

बिक्री और पट्टे पर वापस (एसएलबी) व्यवस्था के तहत विक्रेता खरीदार से संपत्ति दीर्घकालीन अवधि के लिये वापस पट्टे पर ले सकता है और बिना इसे खरीदे इसका निरंतर उपयोग कर सकता है। एयरलाइन ने प्रत्येक विमान के लिये आरक्षित खरीद कीमत 12.5 करोड़ डालर (836 करोड़ रुपये) रखी है। फिलहाल एयरलाइन के बेड़े में 23 ड्रीमलाइनर विमान हैं। एयर इंडिया एसएलबी व्यवस्था के तहत पहले ही 21 ड्रीमलाइनर को बेचकर और उसे वापस पट्टे पर ले चुकी है। अपने बेड़े के विस्तार के लिये एयर इंडिया ने 2006 में बोइंग को 68 विमानों- 27 ड्रीमलाइनर, 15 बी777-300 ईआर, आठ बी777-200एलआरएस तथा 18 बी-737-800 का आर्डर दिया था।

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स