एअर इंडिया चालक दल का सदस्य 45 लाख रुपये के सोने की तस्करी करते पकड़ा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020

नयी दिल्ली। एअर इंडिया के चालक दल का एक सदस्य दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 45 लाख रुपये मूल्य के सोने की कथित तस्करी करते पकड़ा गया। सीमाशुल्क विभाग ने एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक दो घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद चालक दल के सदस्य ने उसके पास चांदी की पॉलिश वाले दो कड़े होने की बात स्वीकार की।

इसे भी पढ़ें: आलोक सिंह ने संभाला एअर इंडिया एक्सप्रेस के CEO का पदभार

बयान में कहा गया है कि चालक दल के सदस्य को 22 नवंबर 2020 को पकड़ा गया। वह टोरंटो की उड़ान के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। इन कड़ों का वजन करीब एक किलोग्राम है। इनका मूल्य 45.34 लाख रुपये आंका गया है। चालक दल के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

मेन्स अपने वॉर्डरोब Black Leather Jacket को शामिल करें, थर-थर कांपेगी सर्दी

सालों साल चिन्मय दास को जेल में बंद रखना चाहती है यूनुस सरकार, वकील ने किया बांग्लादेश के प्लान को लेकर हैरान करने वाला खुलासा

Romeo and Juliet की एक्ट्रेस Olivia Hussey ने दुनिया को कहा अलविदा, 73 वर्ष की आयु में निधन

IND vs AUS: फ्लावर नहीं फायर है नितीश कुमार रेड्डी, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं में लगाया शतक, टीम इंडिया को मुश्किल से उबारा