UP में नहीं गली ओवैसी की दाल तो राजस्थान में किस्मत आजमाने निकले, बोले- आगामी चुनाव में पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी AIMIM

By अनुराग गुप्ता | May 31, 2022

जयपुर। ज्ञानवापी मस्जिद समेत देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जयपुर में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी। आपको बता दें कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी ने भी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी का तंज, NCP ने शिवसेना से किया निकाह, अब इनमें दुल्हा कौन है यह पता नहीं  

ओवैसी संगठन को करेंगे मजबूत

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी, कितने सीट पर हम लड़ेंगे वो भी जल्दी बताया जाएगा। गठबंधन पर चर्चा की जाएगी, लेकिन हम पहले अपने संगठन को मज़बूत करेंगे। उसके बाद सही वक्त पर फैसला लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी के बहाने संजय राउत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया, कहा- भिवंडी के मुस्लिम भाई उनको नहीं देंगे समर्थन 

UP में नहीं गली थी दाल

हैदराबाद से चलकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में किस्मत आजमाने वाले असदुद्दीन ओवैसी की दाल नहीं गली थी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी को उम्मीद थी कि मुस्लिम बहुल सीटों पर कम से कम उनकी पार्टी का प्रभाव नजर आएगा। लेकिन चुनाव परिणाम में तो उत्तर प्रदेश की जनता ने स्थिरता को प्राथमिकता दी। उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को नोटा से भी कम वोट मिले थे। उन्होंने 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और तकरीबन सभी सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी।

प्रमुख खबरें

सरकार के मंत्री से डायरेक्ट लिंक है, चुटकी में किसी बड़े पद पर आपकी पोस्टिंग करना दूंगा, यह कहकर चोरों ने Disha Patani के पिता से ठग लिए 25 लाख

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

Netflix Boxing Bout | Mike Tyson की 19 साल बाद बॉक्सिंग की रिंग में वापसी, लेकिन Jake Paul को नहीं आया तरस? खेल के दौरान जमकर पीटा