एआई की तैनाती को मजबूत नियामक ढांचे से निर्देशित होना चाहिए: सिंधिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2024

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) बेजोड़ अनुकूलता और सटीकता को सक्षम बना रही है, लेकिन इसका उपयोग नैतिक विचारों और मजबूत नियामक ढांचे से निर्देशित होना चाहिए।

आईटीयूडब्ल्यूटीएसए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने जोर देकर कहा कि एआई और ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) का नियमन बाद में सोचा हुआ नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि गोपनीयता और पूर्वाग्रह की चिंताओं को दूर किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये प्रौद्योगिकियां अच्छाई के लिए शक्ति के रूप में काम करें।

मंत्री ने कहा कि एआई सूचना के भंडारण और प्रसंस्करण के तरीके को नया आकार दे रहा है, साथ ही यह कंपनियों और व्यक्तियों को अद्वितीय चपलता, सटीकता और मापनीयता प्रदान करके सक्षम बना रहा है। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल परिदृश्य और प्रौद्योगिकी की तैनाती को नैतिक विचारों और मजबूत नियामक ढांचे द्वारा निर्देशित किया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है