अहमदाबाद के परिवार ने विंटेज कार से भारत से ब्रिटेन तक की विशेष यात्रा पूरी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2023

भारत की आजादी के 76 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अगस्त में ब्रिटेन में निर्मित विंटेज कार ‘1950 एमजी वाईटी’ पर सवार होकर विशेष एकता यात्रा पर निकले अहमदाबाद के एक व्यवसायी ने कार को उसके निर्माणस्थल इंग्लैंड वापस लाने का अपना मिशन पूरा कर लिया है।

मन ठाकोर (50) अपने 75 वर्षीय पिता, 21 वर्षीय बेटी और दोस्तों व परिवारके साथ लाल परी नामक अपनी कार चलाकर 14 देशों में 11,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर मंगलवार को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी फैक्ट्री पहुंचे।

यह दौरा सरदार पटेल की जयंती पर भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस पर संपन्न हुआ। ठाकोर ने महाराजा चार्ल्स तृतीय के एक प्रतिनिधि को गुजरात की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की प्रतिकृति सौंपी।

ठाकोर ने कहा किसरदार पटेल के आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के मूल्यों ने टीम लाल परी को दुबई और ईरान की चिलचिलाती गर्मी, ईरान के रेगिस्तान, रेतीले तूफान और दुर्गम पहाड़ी इलाकों के बावजूद यात्रा को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

महाराष्ट्र सरकार में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई में प्रतीकात्मक रूप से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।

प्रमुख खबरें

क्या सानिया मिर्जा की बायोपिक बनने वाली है? जानें पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने इस पर क्या कह दिया

Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja अलग-अलग घरों में रहते हैं? क्या दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं! इंटरव्यू में हुए खुलासे

National Conference MP Aga Syed Ruhullah ने Kashmir में पर्यटकों की भीड़ को बताया Cultural Invasion, BJP ने बोला हमला

De Villiers को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को एसए20 में खेलने की स्वीकृति देगा बीसीसीआई