अहमदाबाद के परिवार ने विंटेज कार से भारत से ब्रिटेन तक की विशेष यात्रा पूरी की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2023

अहमदाबाद के परिवार ने विंटेज कार से भारत से ब्रिटेन तक की विशेष यात्रा पूरी की

भारत की आजादी के 76 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अगस्त में ब्रिटेन में निर्मित विंटेज कार ‘1950 एमजी वाईटी’ पर सवार होकर विशेष एकता यात्रा पर निकले अहमदाबाद के एक व्यवसायी ने कार को उसके निर्माणस्थल इंग्लैंड वापस लाने का अपना मिशन पूरा कर लिया है।

मन ठाकोर (50) अपने 75 वर्षीय पिता, 21 वर्षीय बेटी और दोस्तों व परिवारके साथ लाल परी नामक अपनी कार चलाकर 14 देशों में 11,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर मंगलवार को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन में एमजी फैक्ट्री पहुंचे।

यह दौरा सरदार पटेल की जयंती पर भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस पर संपन्न हुआ। ठाकोर ने महाराजा चार्ल्स तृतीय के एक प्रतिनिधि को गुजरात की ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की प्रतिकृति सौंपी।

ठाकोर ने कहा किसरदार पटेल के आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के मूल्यों ने टीम लाल परी को दुबई और ईरान की चिलचिलाती गर्मी, ईरान के रेगिस्तान, रेतीले तूफान और दुर्गम पहाड़ी इलाकों के बावजूद यात्रा को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

महाराष्ट्र सरकार में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई में प्रतीकात्मक रूप से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।

प्रमुख खबरें

AAP में बड़ा बलदवा, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कमान, मनीष सिसोदिया बने पंजाब के प्रभारी

AAP में बड़ा बलदवा, सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कमान, मनीष सिसोदिया बने पंजाब के प्रभारी

Tumko Meri Kasam Review: रोमांस और रियलिज्म का बेहतरीन मिश्रण

Ram Navami पर रामनगरी में भव्य आयोजन की तैयारी, CM Yogi Adityanath ने Ayodhya पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया

Famous Temples In Goa: 450 साल से ज्यादा पुराना है गोवा का यह फेमस और प्राचीन शिव मंदिर, रोचक है इसका इतिहास