By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी और अपनी गलतियां सुधारी थीं, लेकिन क्या पिछले चार साल से चल रहे ‘अघोषित आपातकाल’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘2019 में हार का डर सरकार का पीछा कर रहा है और ऐसे में वह 1975 के घटनाक्रमों की शरण लेने की कोशिश कर रही है।’
पटेल ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि 1977 के बाद इंदिरा जी ने माफी मांगी, अपनी गलतियां सुधारीं और भारत की जनता ने उनको फिर से चुना। क्या ये लोग पिछले चार साल से चल रहे आपातकाल के लिए माफी मांगेंगे?’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘लोगों को मारा जा रहा है और धमकाया जा रहा है, एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, आर्थिक और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है।’