By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017
मुंबई। मुंबई की आहना शाह ने 2017 केनिलवर्थ जूनियर ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के अंडर 7 टूर्नामेंट में पांच में से चार अंक लेकर कांस्य पदक जीता। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी ग्रेड की छात्रा आहना टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही।
हालफील्ड के रित्विक और सेंट पैट्रिक क्लब के डिसेन क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रही।