पुलिस के डायल 100 वाहन से घायल तेंदुए को कृषिमंत्री कमल पटेल ने भेजा अस्पताल

By अरविंद चौकसे | Dec 14, 2020

देवास। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक घायल तेंदुए को डायल 100 पुलिस वाहन के माध्यम से पशु चिकित्सालय भेज रहे है। दरआसल देवास जिले के सोनकच्छ के समीप अर्निया गांव के मुख्य मार्ग पर करीब ढाई वर्ष का तेंदुआ अचानक सड़क पर आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसको देखने मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी को भी दी गई लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचे।

 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ा लगभग 2 करोड़ का गांजा, 8 तस्कर गिरफ्तार 2 भागने में हुए कामयाब

इसी दौरान इसी मार्ग से गुजर रहे शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल भी भीड़ देखकर अपने काफिले के साथ रूक गए। उन्होंने जब घायल तेंदुए को देखा तो वह इस वन्यप्राणी की हालत देखकर परेशान हो गए और उन्होंने पहले तो देवास जिले के वन अधिकारियों से मोबाईल पर चर्चा की और तुरंत ही पुलिस का डायल 100 वाहन बुलाकर उसमें घायल तेंदुए को तुरंत ही पशु चिकित्सालय भेजा। इस दौरान कृषिमंत्री कमल पटेल की वन्यप्राणी के प्रति संवेदनशीलता देखते ही बनी जब उन्होंने बेहोश तेंदुए को जन सहयोग से पुलिस वाहन द्वारा पशु चिकित्सालय रवाना कर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई है कि समय से इलाज मिलने पर तेंदुए की जान बच सकती है।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है