दलहनों के भंडार के प्रबंधन के लिए एजेंसी नियुक्त होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2017

सरकार दालों की दामों में अत्यधिक उछाल पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्थापित किए एक दलहनों के सरकारी बफर स्टॉक के अच्छे ढंग से प्रबंधन के लिए एक पेशेवर एजेंसी नियुक्त करने की तैयारी में है। इसके लिए उसने एक सलाहकार फर्म को अनुबंधित किया है जो उसे ऐसी एजेंसी की सेवाएं लेने के संबंध में सुझाव देगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव हेम पांडे ने कहा, ''हमने इस मामले में एक सलाहकार नियुक्त किया है जो हमें इस पर परामर्श देगा। यदि यह हम स्वयं करते हैं तो इसमें बहुत समय लगेगा। सलाहकार इसे देख कर हमें सलाह देगा।’’

 

उन्होंने कहा कि यह एक सार्वजनिक-निजी एजेंसी हो सकती है पर इसका निर्णय मूल्य स्थिरीकरण कोष प्रबंधन समिति करेगी। सरकार ने दलहनों का 20 लाख टन का भंडार बनाने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत अब तक 10 लाख टन का स्टॉक बनाया जा चुका है। इसके लिए घरेलू और विदेशी बाजारों से दलहनों की खरीद की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स