By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि अग्रवाल समुदाय ने भारत के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकसभा सचिवालय के अनुसार, बिरला ने कहा कि समुदाय ने लगातार हाशिए पर पड़े व्यक्तियों और समुदायों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया है, जिससे समावेशी विकास को बढ़ावा मिला है।
बिरला ने यहां अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित ‘अग्र अलंकरण समारोह’ की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में समुदाय के प्रयासों की सराहना की तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विभिन्न परोपकारी प्रयासों में उनकी भूमिका का भी जिक्र किया।