Afzal Guru Row: उमर अब्दुल्ला के बयान के बहाने BJP का कांग्रेस पर वार, सुधांशु त्रिवेदी बोले- क्या आपके शासन में...

By अंकित सिंह | Sep 07, 2024

अफजल गुरु पर जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने उमर अब्दुल्ला पर तगड़ा वार किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के मुख्य सहयोगी कांग्रेस पार्टी, उनके पुराने पारिवारिक मित्र और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का हालिया बयान निश्चित रूप से कुछ भी नहीं बल्कि उनके नापाक, घृणित, अलगाववादी राष्ट्र-विरोधी डिजाइन का स्पष्ट खुलासा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Afzal Guru की फांसी पर उमर के बयान को नित्यानंद राय ने बताया भारत विरोधी, कहा- इसे देश और कश्मीर बर्दाश्त नहीं करेगा


भाजपा नेता ने कहा कि जब उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि अफजल गुरु का मामला फांसी के लायक नहीं है, तो मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके शासन में जांच एजेंसियां ​​गलत तरीके से काम कर रही थीं। उन्होंने सवाल किया कि क्या यूपीए सरकार के दौरान भारत के सुप्रीम कोर्ट ने गलत फैसला दिया था? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देश के लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि संसद हमले पर फैसले में SC ने इस शब्द का इस्तेमाल किया था कि यह दुर्लभतम अपराध है। तो क्या SC गलत था या भारत के राष्ट्रपति। 


सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह यह वही पार्टी है जिसने अपने घोषणापत्र में कहा था कि वे धारा 370 को बहाल करेंगे और उसी पार्टी के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने अक्टूबर 2020 में कहा था कि वे चीन की मदद से 370 को बहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना असली नापाक दिखा रही है। प्रॉक्सी के माध्यम से डिज़ाइन करें। वे अपना निजी बयान कहकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते क्योंकि राहुल गांधी वहां मौजूद थे और उन लोगों को नैतिक समर्थन दे रहे थे जो 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' के नारे लगा रहे थे। 


बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने यह तक ​​कह दिया कि 'अब्दुल्ला परिवार आतंकियों को लेकर नरम रहता है।' मोहम्मद अफ़ज़ल गुरु एक कश्मीरी अलगाववादी था जिसे 2001 के संसद हमले में उसकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया था। उसकी संलिप्तता के लिए उसे मौत की सज़ा मिली, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा। भारत के राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका की अस्वीकृति के बाद, उसे 2013 में फांसी दे दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: Afzal Guru की फांसी को कभी मंजूरी नहीं देते, संसद हमले के दोषी पर पिघला उमर अब्दुल्ला का दिल, भड़की बीजेपी


बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'अफजल गुरु को कानून ने मौत की सजा दी थी. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और समीक्षा भी हुई लेकिन वह देश विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाया गया. चुनाव में वह (उमर अब्दुल्ला) कह रहे हैं कि उन्हें (अफजल गुरु) फांसी देना एक गलत फैसला था, वह क्या चाहते हैं? मैं इसकी निंदा करता हूं, यह एक गैर जिम्मेदाराना और राष्ट्र विरोधी बयान है।'' उन्होंने कहा कि अफजल गुरु की फांसी से जम्मू-कश्मीर सरकार का कोई लेना-देना नहीं था, अन्यथा आपको राज्य सरकार की अनुमति लेनी होती, जो मैं आपको बिना किसी अनिश्चित शर्तों के बता सकता हूं।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग