By एकता | Mar 26, 2023
बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्रियों में शुमार परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बानी हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री का नाम आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ जुड़ रहा है। दोनों के रिश्ते में होने की अफवाहों से माहौल गरमाया हुआ है। हाल ही में अभिनेत्री और राघव को साथ में बांद्रा में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था, जहाँ दोनों लंच करने गए थे। इस दौरान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। हालाँकि, दोनों ने अभी तक डेटिंग की पुष्टि नहीं की है। इन सब के बीच दोनों से जुड़ी एक और खबर सामने आई है, जिसने फैंस को और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है।
जल्द की जाएगी औपचारिक घोषणा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति और राघव के परिवारों ने दोनों की शादी की चर्चा शुरू कर दी है। दोनों के करीबी सूत्र ने मीडिया को बताया है कि दोनों परिवार कुछ समय से एक दूसरे को जानते हैं और जल्द ही शादी की औपचारिक घोषणा की जाएगी। सूत्र ने बताया, 'अभी तक कोई औपचारिक समारोह नहीं हुआ है, लेकिन परिवार इस पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही कोई समारोह होगा। दोनों परिवार दोनों के एक साथ होने से खुश हैं, लेकिन दोनों अपने-अपने कार्यक्रम में व्यस्त हैं, इसलिए किसी भी समारोह के लिए तारीख तय करना मुश्किल है। समारोह करीबी परिवार के सदस्यों के साथ एक छोटा, अंतरंग संबंध होगा।'
अमर सिंह चमकिला की बायोपिक में नजर आएगी परिणीति
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'चमकिला' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 80 के दशक की पंजाबी पॉपस्टार जोड़ी- अमर सिंह चमकिला और अमरजोत कौर की जिंदगी पर बन रही है। अमर सिंह चमकिला और अमरजोत कौर पंजाबी गायक थे, जिनकी 1988 में मेहसमपुर गांव में हत्या कर दी गयी थी। इस फिल्म में अभिनेत्री अमरजोत कौर का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं, दलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकिला का किरदार निभाते नजर आएंगे।