Nikki Yadav Murder Case में मृतका के पोस्टमॉर्टम में हुआ बड़ा खुलासा, झज्जर में होगा अंतिम संस्कार, पांच दिन की हिरासत में आरोपी

By रितिका कमठान | Feb 15, 2023

दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में मृतका की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम पूरा कर लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी को भी पांच दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं अब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फैसला किया है कि इस मामले की जांच भी श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर ही की जाएगी। इस मामले में पोस्टमॉर्टम के बाद शुरुआती रिपोर्ट भी आ गई है। इस मामले में अभी कई सवालों के जवाब पुलिस और जांच में लगी टीम ढूंढ रही है।

 जानकारी के मुताबिक शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतका निक्की की हत्या दम घुटने के कारण हुई है। मृतका के गले पर निशान मिले है। शरीर पर किसी तरह से अन्य निशान नहीं मिले है। हालांकि पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने ये भी कहा कि मृतका की लाश फ्रिज में रखी हुई थी, ऐसे में मौत का सही समय बता पाना मुश्किल होगा। पोस्टमॉर्टम किए जाने के साथ ही विसरा भी प्रिजर्व किया गया है।

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
इस मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी काम पर लगी हुई है। फॉरेंसिक टीम जांच के लिए जरुरी सबूतों को जुटा रही है। इस घटना की जांच भी पूरी तरह से वैसे ही हो रही है जिस तरह से श्रद्धा हत्याकांड की जांच हुई थी। जांच टीम के मुताबिक साहिल की सगाई नौ फरवरी को हुई थी और 10 फरवरी को उसकी शादी थी। सगाई के बाद साहिल निक्की के घर पहुंचा और फिर उसे लेकर अलग अलग जगहों पर घूमने गया। साहिल ने इसी दौरान निक्की की हत्या की और 10 फरवरी को उसने मितराऊं गांव में अपने ढाबे पर शव को डीप फ्रिज में छिपा कर रखा।

बता दें कि निक्की का शव पुलिस जांच में 14 फरवरी को मिला था। निक्की का शव क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के मित्राउं गांव के एक ढाबे से डीप फ्रिज से बरामद किया था। हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या स्क्रीन अपराधी को झूठी सूचना देना) के तहत मामला बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

निक्की की मिली सीसीटीवी फुटेज
बता दें कि जांच में जुटी टीम को निक्की का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें अंतिम बार निक्की उत्तमनगर स्थित अपने घर में जाती दिख रही है। वीडियो में निक्की अकेली दिखाई दी है। पुलिस की थ्योरी के मुताबिक इस वीडियो के कुछ घंटों बाद ही साहिल ने निक्की को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस से पूछताछ में आरोपी साहिल ने कबूल किया है कि उसने मोबाइल के डेटा केबल का उपयोग करते हुए निक्की की हत्या की थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video