By एकता | May 27, 2022
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आ रही हैं। एक के बाद एक तीन अभिनेत्रियों की मौत की खबर से इंडस्ट्री में दहशत फैल गई है। हाल में ही बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे (Pallavi Dey) और बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumder) की मौत की खबर सामने आयी थी और अब एक और अभिनेत्री की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। शुक्रवार को बंगाली मॉडल और अभिनेत्री मंजूषा नियोगी (Manjusha Neogi) का निधन हो गया। आपको बता दें कि मंजूषा, बिदिशा डे की अच्छी दोस्त थी और उन्हीं की तरह अभिनेत्री का शव भी उनके घर पर फंदे से लटका मिला है। 12 दिनों में तीन उभरती अभिनेत्रियों की मौत से हर कोई हैरान है और सोचने पर मजबूर हो गया है कि आखिर क्यों इन सबने इतना कठोर कदम उठाया? पल्लवी डे, बिदिशा डे मजूमदार और मंजूषा नियोगी के केस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी हैं कि तीनों अभिनेत्रियां डिप्रेशन से जूझ रही थीं। जिसके चले तीनों यह कदम उठाया। बीते कुछ समय से जितने भी सेलिब्रिटी ने सुसाइड किया है सब कहीं न कहीं डिप्रेशन, प्यार में धोखे, ग्लैमर इंडस्ट्री के प्रेशर का शिकार थे।
पल्लवी डे (Pallavi Dey) की मौत, 15 मई को फ्लैट में लटका मिला शव
बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे का शव 15 मई को उनके गरफा स्थित फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया था। इसके बाद अभिनेत्री के पिता ने उनके लिव-इन पार्टनर सागनिक चक्रवर्ती गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने पल्लवी डे के पिता की शिकायत के आधार पर सागनिक चक्रवर्ती और उनकी एक महिला दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामले की जांच अभी जारी है।
बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumder) की मौत, 25 मई को फ्लैट में लटका मिला शव
अभिनेत्री पल्लवी डे की मौत के 10 दिन बाद बिदिशा डे की मौत ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी। 25 मई को बिदिशा कोलकाता के दमदम इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं। अभिनेत्री की लाश भी फंदे से लटकी मिली थी। वारदात की जगह से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें बिदिशा ने लिखा था कि वह काम की कमी की वजह से यह कदम उठा रही हैं। पुलिस की जाँच में पता चला कि बिदिशा अपने बॉयफ्रेंड की वजह से डिप्रेशन में थी। दरअसल कुछ समय पहले ही उन्हें पता चला था कि उनके बॉयफ्रेंड की तीन और गर्लफ्रेंड हैं। इस बात का पता चलने के बाद अभिनेत्री डिप्रेशन में रहने लगी थीं।
मंजूषा नियोगी (Manjusha Neogi) की मौत, 27 मई को फ्लैट में लटका मिला शव
मॉडल और अभिनेत्री मंजूषा नियोगी की शुक्रवार यानि आज संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। अभिनेत्री का शव उनके फ्लेट पर फंदे से लटका मिला है। आपको बता दें कि मंजूषा नियोगी और बिदिशा डे मजूमदार अच्छी दोस्त थीं। मंजूषा की माँ के मुताबिक, बिदिशा डे की मौत के बाद से मंजूषा डिप्रेशन में रहने लगी थीं। पुलिस ने अभिनेत्री के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।