नीतीश के बाद लालू भी विपक्षी एकता के लिए सोनिया से मिलेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के एक दिन बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि वह भी भाजपा के खिलाफ मजबूत विपक्षी एकता के लिए जल्द कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। प्रसाद ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से मौजूदा राजनीतिक हालात की बात करेंगे और भाजपा के विरुद्ध धर्मनिरपेक्ष तथा समाजवादी पार्टियों के बीच मजबूत एकता स्थापित करने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।’’

 

राजद अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राजनीतिक उत्थान को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की तरह महागठबंधन जरूरी है। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली में सोनिया से मुलाकात की थी और समझा जाता है कि उन्होंने भाजपा नीत राजग से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया था। इस मुलाकात में जदयू की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार को उतारने की भी बात आई।

 

प्रमुख खबरें

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया

दिल्ली के जैतपुर इलाके में निजी बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं