काबुल।अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में 35 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घर बह गए हैं। इससे देश के सुदूर गांवों से संपर्क टूट गया है।अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण के प्रवक्ता हशमत बहादुरी ने कहा कि शुक्रवार सुबह आई बाढ़ में उत्तरी फरयाब प्रांत में कम से कम 12 और पश्चिमी हेरात प्रांत में 10 लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: तालिबानी हमले के दौरान स्कूल में हुआ विस्फोट, चार छात्र की मौत
बहादुरी ने कहा कि पश्चिम में बदगिस प्रांत में आठ लोगों की मौत हो गई और तीन हजार से ज्यादा घर तबाह हो गए।