दशहरा मेले के बाद पूरे देश के मुसलमान दिल्ली की सड़कों को करेंगे जाम, बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने क्यों दी धमकी

By अभिनय आकाश | Oct 08, 2024

पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ स्वामी यति नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। खान ने कहा कि नरसिंघानंद जैसे लोग पैगंबर का अपमान कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दशहरा मेले के बाद पूरा देश दिल्ली की सड़कों पर उतरेगा और रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन होगा। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के 24वें स्थापना दिवस के बाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि न केवल बरेली से बल्कि पूरे देश से लोग इसमें भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Yati Narsinghanand Controversy: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर से मिले ओवैसी, कहा- सिर्फ केस दर्ज न हो...

उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति के खिलाफ अब धरना या ज्ञापन नहीं बल्कि बड़ा आंदोलन होगा। खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह केवल सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं, जबकि अन्य धर्मों के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आस्था और उनके पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में दो तरह के कानून चल रहे हैं- एक आम नागरिकों के लिए और दूसरा मुसलमानों के लिए।

इसे भी पढ़ें: Yati Narsinghanand Controversy: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर से मिले ओवैसी, कहा- सिर्फ केस दर्ज न हो...

इस्लाम छोड़कर दूसरे धर्म अपनाने वाली लड़कियों के बारे में उन्होंने कहा कि इस्लाम को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। खान ने कहा कि कुछ संगठन और व्यक्ति महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक बयान देते हैं, जिससे देश में अशांति फैलती है। उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि देश में शांति और सद्भाव कायम रहे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स