ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद अब येलो फंगस का अटैक, ऐसे फैलती है ये घातक बीमारी

By अभिनय आकाश | May 24, 2021

ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के साथ ही अब येलो फंगस ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में गाजियाबाद में येलो फंगस का पहला मामला सामने आया है। डॉक्टर्स के मुताबिक येलो फंगस ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है। डॉक्टर्स के अनुसार इसकी वजह से शरीर में होने वाले घाव धीमी गति से भरते हैं और ये बीमारी आस-पास की गंदगी की वजह से फैलती है। 

येलो फंगस के लक्षण

  • सुस्ती आना
  • कम भूख लगना
  • बिल्कुल भी भूख न लगना
  • वजन कम होना

इसे भी पढ़ें: एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान, कहा- छुआछूत से नहीं फैलता ब्लैक फंगस

ज्यादा खतरनाक है येलो फंगस

येलो फंगस को ब्लैक औऱ व्हाइट फँगस से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बीमारी बहुत घातक है जो शरी के अंदर से शुरू होती है और काफी दिन बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे में आप नहीं पहचान सकते कि आप येलो फंगस के शिकार कब हो गए। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा