कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अल्पसंख्यकों की मदद को आगे आये अफरीदी और जहांगीर खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2020

कराची।  पाकिस्तान के मशहूर खिलाड़ी जहांगीर खान और शाहिद अफरीदी ने कोविड-19 महामारी संकट के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों को राशन और नकद बांटना शुरू किया है। एक हिंदू टेनिस खिलाड़ी ने अल्पसंख्यकों को होने वाली परेशानी की ओर उनका ध्यान दिलाया था जिसके बाद उन्होंने मदद का सिलसिला शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए आईओए का योगदान एक करोड़ के पार पहुंचा

एक बयान में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी रोबिन दास ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन (एसएएफ) से शहर में अल्पसंख्यक तबके की मदद की अपील की थी। कराची स्पोर्ट्स फोरम के सचिव आसिफ अजीम ने पीटीआई से कहा, ‘‘जहांगीर खान इस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, उन्होंने मुझे फोन किया और दास के बयान के बारे में बात की और कहा कि इस मुश्किल दौर में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की मदद की जानी चाहिए, चाहे वो ईसाई हों या फिर हिंदू। ’’ एसएएफ ने कराची स्पोर्ट्स फोरम के साथ मिलकर शहर में जरूरतमंदों को राशन और नकद मुहैया कराया, विशेषकर उन लोगों को जो खेल जगत से जुड़े हैं।

इसे भी पढ़ें: PCL के लाईव-स्ट्रीमिंग पर मीडिया साझीदार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांगी माफी

अजीम ने कहा, ‘‘आज हमने रोशन खान स्क्वाश परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जहांगीर और महान हाकी खिलाड़ी इस्लाहुद्दीन मौजूद थे और उन्होंने स्पष्ट किया कि फोरम कराची में अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद परिवारों को राशन और नकद वितरित करेगा। ’’ उन्होंने कहा कि पहले चरण में उन्होंने निचले तबके और गरीब हिंदुओं और ईसाई परिवारों को राशन के बैग बांटे। अजीम ने कहा कि फोरम पहले ही जरूरतमंद खिलाड़ियों, मैदानकर्मियों, गार्ड और विभिन्न खेलों से जुड़े अन्य लोगों को राशन मुहैया कराने पर काम कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन शाहिद अफरीदी फाउंडेशन अब हमारा सहयोग कर रहा है तो हम अब अल्पसंख्य समुदाय के परिवारों पर भी ध्यान लगा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

क्या इंडिया गठबंधन के सियासी चक्रब्यूह में घिर जाएंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी? समझिए विस्तार से

भारतीय युवाओं में बढ़ रही व्यसन की प्रवृति को रोकना जरूरी

Christmas पर आप भी देने वाले हैं किसी को Gift, ये ऑप्शन बन सकता है Cancer का कारण

Health Tips: किचन में रखा ये मसाला दिलाएगा सिगरेट की लत से छुटकारा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल