India की विदेश नीति में अफ्रीका महत्वपूर्ण स्थान रखता है: जयश‍ंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2023

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत, अफ्रीका के साथ एक विकास साझेदारी कायम करने में विश्वास करता है, जो भागीदार देशों की जरूरतों और प्राथमिकताओं पर आधारित हो। जयशंकर ने भारत-अफ्रीका विकास साझेदारी पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लिए, अफ्रीका का उदय वैश्विक पुनर्संतुलन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, अफ्रीका के साथ भारत की विकास साझेदारी में डिजिटल, हरित, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा और जल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जो अफ्रीका की प्राथमिकताओं के अनुरूप है।”

इसे भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy | स्टैंडबाय पर Indian Navy, 33 एनडीआरएफ की टीमें, चक्रवात बिपारजॉय लैंडफॉल के लिए तैयार

सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से किया था। भारत-अफ्रीका द्विपक्षीय व्यापार प्रवाह में महत्वपूर्ण वृद्धि का उल्लेख करते हुए, जयशंकर ने आशा व्यक्त की कि अफ्रीका महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र (एफसीएफटीए) के कार्यान्वयन से अफ्रीका में भारतीय कंपनियों के निवेश में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही अफ्रीका में शीर्ष पांच बड़े निवेशकों में शामिल है तथा यह निवेश और बढ़ेगा।

प्रमुख खबरें

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है

शेख हसीना को बड़ा झटका,अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने जारी किया दूसरा अरेस्ट वारंट