तालिबानी हुकूमत के बीच पहली बार अफगानिस्तान महिला फुटबॉल टीम खेलेगी टूर्नामेंट, जानिए कहा होगा पहला मैच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2022

मेलबर्न। अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम ने पिछले साल तालिबान शासित देश छोड़ने के बाद पहला मैच खेला जो गोलरहित ड्रॉ रहा। मेलबर्न विक्टरी अफगान महिला टीम ने विक्टोरिया की सीनियर महिला चैम्पियनशिप में रविवार को गोलरहित ड्रॉ खेला। पिछले साल अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद 30 खिलाड़ियों और कोचों को आस्ट्रेलियाई सरकार की मदद से देश से निकाला गया था। अब वे मेलबर्न में बसे हैं।

इसे भी पढ़ें: IPL के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा भारत, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

टीम ने पहला अभ्यास सत्र फरवरी में पूरा किया और इस साल विक्टोरिया के बैनर तले खेलेगी। विक्टोरिया के पारंपरिक नेवी ब्लू और सफेद वी की बजाय टीम घरेलू मैचों में अफगानिस्तान की लाल शर्ट और बाहर के मैचों में सफेद शर्ट पहनेगी जबकि इसके पीछे के हिस्से पर अफगानिस्तान का ध्वज होगा। परिवार के सदस्यों के नाम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर पीछे नहीं लिखे गए हैं क्योंकि उनके परिजन अफगानिस्तान में ही हैं। खिलाड़ियों ने अपना पहला नाम या उपनाम शर्ट के पीछे लिखा है।

प्रमुख खबरें

कैलिफोर्निया 5 नवंबर से हो रही वोटों की गिनती, भारत में एक दिन में परिणाम, EVM पर सवाल उठाने वालों को मस्क ने दिया तगड़ा जवाब

IRCTC Tour Packages: IRCTC कपल्स के लिए लाया अद्भुत अंडमान का टूर पैकेज, पत्नी हो जाएगी आपकी दीवानी

नवी मुंबई में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेश के चार नागरिक पकड़े गए

Sambhal Violence: एक्शन में UP Police, सांसद और विधायक पुत्र के खिलाफ FIR, 23 लोग गिरफ्तार