आडवाणी ने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में पदक पक्का किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

दोहा। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी और 17 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने यहां विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच कर देश के लिये एक और पदक पक्का किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रिया के फ्लोरियन नुबले से होगा। आडवाणी ने इस तरह इस महीने दोहा में हुई हर विश्व चैम्पियनशिप में पदक हासिल कर लिया है। विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के छोटे और लंबे प्रारूप में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले आडवाणी स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय है।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी ल्यू होंगाओं को 6-2 से पटखनी दी। आडवाणी शुरूआती तीन फ्रेम जीतने में कामयाब रहे लेकिन होंगाओं ने लगातार दो फ्रेम अपने नाम कर स्कोर 3-2 कर दिया। इसके बाद आडवाणी में उन्हें कोई मौका नहीं दिया और चीन के खिलाड़ी को शिकस्त दी। इससे पहले प्री क्वार्टरफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के असजद इकबाल को 5-1 से हराया।

प्रमुख खबरें

एएसआई 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बिहार में भजन पर छिड़ा विवाद, ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका को मांगनी पड़ी माफी, BJP पर भड़के लालू

इंस्टाग्राम पर किशोरी की निर्वस्त्र फोटो डालने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

AP Dhillon ने Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट टिकट बिक्री पर किया कटाक्ष, नया विवाद खड़ा हो गया