By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2024
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी व्यक्त की।
सिंधिया ने ग्वालियर में संवाददाताओं से कहा, आडवाणी जी का जीवन संघर्ष से भरा रहा। उन्होंने भारत माता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास किया। यह खुशी की बात है कि उन्हें भारत रत्न मिलेगा।
उन्होंने कहा, आडवाणी ने अपना जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजे जाने की घोषणा की है।