बिहार में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, दो की आंखों की रोशनी प्रभावित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2024

बिहार के सिवान जिले में कथित तौर पर संदिग्ध जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोगों की आंख की रोशनी प्रभावित हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे उसे सूचना मिली कि लकड़ीनवीगंज थाना क्षेत्र के नवीगंज टोले के उमेश राय को धुंधला दिखाई दे रहा है, जिसने कल रात किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था।

पुलिस के अनुसार जांच में पाया गया कि उमेश राय, अमरजीत राय एवं अशोक राय ने अमरजीत राय के घर पर संदिग्ध जहरीली शराब पी थी। तबीयत बिगड़ने पर तीनों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और वहां से फिर उन्हें सिवान मुख्यालय के एक अस्पताल में ले जाया गया।

ईलाज के दौरान अमरजीत राय की मृत्यु हो गई है। पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भर्ती उमेश राय ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने देसी शराब का सेवन किया था जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला