एडल्ट स्टार का खुलासा, बोल्ड तस्वीरें शेयर करने के लिए टीवी एंकर की जॉब छोड़ी, आज माँ सबसे बड़ी फैन है

By एकता | Sep 08, 2022

अमेरिका की टेली होस्ट कैसी बून्स्ट्रा (Casey Boonstra) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, कैसी ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान अपने करियर को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया हैं। इंटरव्यू के दौरान कैसी ने बताया कि उन्होंने एक्स-रेटेड साइट ओनलीफैन्स (Onlyfans) पर सेक्सी सामग्री साझा करने के लिए अपने एंकर वाले करियर को छोड़ दिया था। उनके इस खुलासे की वजह से अब वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इस TV स्टार को थीं ऐसी लत, संबंध बनाने के लिए ढूढंती थी पार्टनर, 700 से ज्यादा पुरुषों के साथ सोने का नहीं है पछतावा


इनसाइड ओनलीफैंस (Inside OnlyFans) पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में कैसी बून्स्ट्रा ने बताया कि वह अमेरिका में रहने के लिए और अपने इमिग्रेशन ग्रीन कार्ड के भुगतान के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रही थीं, तब उनके दोस्तों ने उन्हें OnlyFans में जाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उस दिन को याद करते हुए कैसी ने कहा, "मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा इसे ट्राई करों।" मैंने मेरी माँ को भी इसके बारे में बताया और उनसे पूछा, "आप इस बारे में क्या सोचती हैं?"

 

इसे भी पढ़ें: पुरुषों की तुलना में अधिक यौन साथी रखती हैं इन राज्यों की महिलाएं, सर्वे में हुआ खुलासा


कैसी बून्स्ट्रा ने आगे कहा, "शुरुआत में मेरी माँ थोड़ी सावधान थीं, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। मुझे लगता है मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी फैन हैं। मैं मैक्सिम (Maxim) (यह मैगज़ीन पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है) मैगज़ीन के कवर पर पांच बार आ चुकी हूँ और मेरी माँ ने मुझे आधा नग्न देखा है। कैसी ने बताया कि उनकी अच्छी प्रोफाइल की वजह से उन्हें OnlyFans TV पर एक शो की मेजबानी के लिए चुना गया। उन्होंने कहा, "जब मुझे वह होस्टिंग जॉब मिली तो मैं स्तब्ध रह गई।"

 

इसे भी पढ़ें: पहली बार इंटिमेट होने पर हो सकती है तकलीफ, दर्द कम करने के लिए इन टिप्स की लें मदद


कैसी बून्स्ट्रा, ओनलीफैंस टीवी पर रियल लाइफ शो की मेजबानी करती है, जिसमें वह क्रिएटर का उनके काम को लेकर इंटरव्यू लेती हैं। इसके अलावा वह अपने प्राइवेट पेज पर अपनी निजी और आकर्षित तस्वीरें भी साँझा करती हैं। कैसी की इन तस्वीरों को देखने के लिए लोगों को उनके प्राइवेट पेज का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं। बता दें एडल्ट इंडस्ट्री में आने से पहले कैसी बून्स्ट्रा लॉस एंजेल्स में एक टीवी चैनल के साथ बतौर एंकर जुड़ी हुई थीं, जहाँ वह ट्रेवल, स्पोर्ट्स समेत कई तरह से कंटेंट को कवर करती थीं।


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा