नयी दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आकर यहां की नागरिकता ले चुके गायक अदनान सामी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ये विधेयक उन लोगों के लिए है जो धर्म के आधार पर अपने-अपने देशों में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सामी ने ट्वीट के जरिए इस विधेयक का समर्थन किया।
इसे भी पढ़ें: CAB के खिलाफ मणिपुर में छात्र संगठनों ने बुलाया 15 घंटे का बंद
आपको बता दें कि लोकसभा में सोमवार की देर रात नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस बिल पर अदनान सामी ने कहा कि मुसलमानों के नागरिकता लेने में इस बिल से कोई परेशानी नहीं होगी वो अभी भी पहले की ही तरह कानूनी तौर पर भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कानूनी तौर पर जो भी नागरिकता लेना चाहता है, उसका स्वागत है।