भारत की नागरिकता ले चुके अदनान सामी ने किया CAB का समर्थन

By अनुराग गुप्ता | Dec 10, 2019

नयी दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आकर यहां की नागरिकता ले चुके गायक अदनान सामी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ये विधेयक उन लोगों के लिए है जो धर्म के आधार पर अपने-अपने देशों में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सामी ने ट्वीट के जरिए इस विधेयक का समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें: CAB के खिलाफ मणिपुर में छात्र संगठनों ने बुलाया 15 घंटे का बंद

आपको बता दें कि लोकसभा में सोमवार की देर रात नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस बिल पर अदनान सामी ने कहा कि मुसलमानों के नागरिकता लेने में इस बिल से कोई परेशानी नहीं होगी वो अभी भी पहले की ही तरह कानूनी तौर पर भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कानूनी तौर पर जो भी नागरिकता लेना चाहता है, उसका स्वागत है।

प्रमुख खबरें

कैलिफोर्निया में 5 नवंबर से हो रही वोटों की गिनती, भारत में एक दिन में परिणाम, EVM पर सवाल उठाने वालों को मस्क ने दिया तगड़ा जवाब

IRCTC Tour Packages: IRCTC कपल्स के लिए लाया अद्भुत अंडमान का टूर पैकेज, पत्नी हो जाएगी आपकी दीवानी

नवी मुंबई में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेश के चार नागरिक पकड़े गए

Sambhal Violence: एक्शन में UP Police, सांसद और विधायक पुत्र के खिलाफ FIR, 23 लोग गिरफ्तार