युवराज, शहजादा स्वच्छता अभियान के महत्व को नहीं समझ पायेंगे: आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2017

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘दिल्ली में बैठे युवराज’’ को गोरखपुर को ‘‘एक पिकनिक स्पॉट’’ बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 71 बच्चों की मौत के बाद प्राणघातक इंसेफेलाइटिस से निपटने के लिए जिले में सफाई अभियान की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि स्वच्छता के महत्व को लखनऊ में बैठा कोई शहजादा, दिल्ली में बैठा कोई युवराज नहीं समझ पायेगा। वे यहां इसे पिकनिक स्पॉट बनाने के लिए आएंगे, हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते।’’

उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए यह बात कही। गांधी का आज बीआरडी अस्पताल जाने और वहां मरे बच्चों के परिजन से मिलने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने यहां ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान’ का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘अगर कोई गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के स्वाभिमान को चुनौती देगा तो वे अपनी जागरूकता के जरिए ऐसी जानलेवा बीमारियों से लड़ने के लिए खुद आगे आएंगे। योगी ने उम्मीद जताई कि इंसेफेलाइटिस पर काबू पाने में यह अभियान सार्थक साबित होगा। उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारों ने अपने लाभ के लिए आम जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस से निजात पाने के लिए उपचार से ज्यादा बचाव का महत्व है इसलिये स्वच्छता और शुद्ध पानी आवश्यक है क्योंकि इस बीमारी की दो ही वजह हैं। पहली यह गन्दगी के कारण यानी मच्छर से होती है और दूसरी प्रदूषित पेयजल से, जिसका कारण खुले में शौच है। पांच बार गोरखपुर से लोकसभा सांसद रहे मुख्यमंत्री इंसेफेलाइटिस और बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा भी करेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स