By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2019
ओनेडा। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने थोर्नबेरी क्रीक एलपीजीए क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 29वें स्थान पर बनी हुई हैं।
चीन की यु लियू ने 10 अंडर 62 से कोर्स रिकार्ड की बराबरी की और उन्होंने एक शाट की बढ़त बनायी हुई है। अदिति ने दूसरे, सातवें, नौंवे और 13वें होल में बर्डी लगायी लेकिन वह पहले और 17वें शाट को ड्राप करा बैठीं।