By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2017
सिल्वेनिया (अमेरिका)। भारत की अदिति अशोक दूसरे दौर में तीन अंडर 68 के स्कोर के साथ एलपीजीए के मैराथन क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में छठे स्थान पर चल रही हैं। इस टूर्नामेंट से शीर्ष पांच खिलाड़ियों को साल के चौथे मेजर ब्रिटिश ओपन में जगह बनाने का मौका मिलेगा।
अदिति पहले ही इस साल तीन मेजर टूर्नामेंट खेल चुकी हैं जिसमें से दो में वह कट हासिल करने में सफल रही। अदिति शीर्ष पर चल रही गर्निया पिलर (63 और 68) से दो शाट पीछे हैं। लैक्सी थाम्पसन सहित चार खिलाड़ी पिलर से गर्निया से एक शाट पीछे 10 अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।