ADB भारत में टिकाऊ ढांचागत परियोजनाओं के लिए 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2024

नयी दिल्ली । सरकार ने देश की जलवायु प्रतिबद्धताओं के अनुरूप हरित एवं टिकाऊ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,250 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा कि एडीबी का यह ऋण सरकारी उद्यम इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) को गारंटी के साथ दिया जाएगा। इस ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के निदेशक (भारत) मियो ओका ने हस्ताक्षर किए।


इस अवसर पर ओका ने कहा, ‘‘एडीबी का यह वित्तपोषण आईआईएफसीएल को पहुंच एवं ऊर्जा बदलाव के साथ शहरी परियोजनाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक पूंजी प्रदान करने में मदद करेगा।’’ उन्होंने कहा कि एडीबी ने अपनी परिचालन और जोखिम प्रबंधन क्षमताओं को विकसित करने के लिए वर्षों से आईआईएफसीएल के साथ मिलकर काम किया है।

प्रमुख खबरें

ओबीसी कोटे पर फैसला होने के बाद महाराष्ट्र निकाय चुनाव अप्रैल 2025 तक हो सकते हैं : Bawankule

Cancer Treatment: क्या घरेलू उपचार से कैंसर को दी जा सकती है मात, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दक्षिण अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने पर

Asaduddin Owaisi की पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारी, 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है एआईएमआईएम