Adani Group के प्रवर्तक ने Ambuja Cements में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,250 करोड़ रुपये में बेची

By Prabhasakshi News Desk | Aug 23, 2024

नयी दिल्ली । अदाणी समूह के प्रवर्तक ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये अंबुजा सीमेंट्स में लगभग 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे निवेशकों को 4,250 करोड़ रुपये में बेच दी है। प्रवर्तक ने अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी को अपने नियमित समायोजन के हिस्से के रूप में बेचा, ताकि अदाणी समूह में अपनी हिस्सेदारी को मनचाहे स्तर पर बनाए रखा जा सके। इस बीच, राजीव जैन समर्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने दो अलग-अलग लेन-देन में थोक सौदों के जरिये अंबुजा सीमेंट्स में 4.39 करोड़ से अधिक शेयर (1.78 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे। 


शेयरों को 625.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे संयुक्त सौदे का मूल्य 2,746.79 करोड़ रुपये हो गया। सौदे के बाद फोर्ट लॉडरडेल स्थित संपत्ति प्रबंधन कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी 1.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.13 प्रतिशत हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अंबुजा सीमेंट्स के प्रवर्तक होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 6.79 करोड़ शेयर (2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे हैं। 


शेयरों को 625.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 4,250.64 करोड़ रुपये हो गया। सौदे के बाद अंबुजा सीमेंट्स में होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स की हिस्सेदारी 50.90 प्रतिशत से घटकर 48.1 प्रतिशत रह गई है। साथ ही, अंबुजा सीमेंट्स के प्रवर्तकों की संयुक्त हिस्सेदारी 70.33 प्रतिशत से घटकर 67.53 प्रतिशत रह गई है। अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह के पास समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में 125 अरब डॉलर मूल्य के शेयर हैं।

प्रमुख खबरें

Poco F7 Ultra, F7 Pro का डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के बारे में जानें कब होगा लॉन्च?

कर्नाटक में मुसलमानों के लिए 4% कॉन्ट्रैक्ट कोटा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में टकराव, तेजस्वी सूर्या ने बताया असंवैधानिक

डोनाल्ड ट्रंप-पुतिन के बीच होगी बातचीत, रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बनेगी बात?

तेलंगाना OBC के लिए 42% आरक्षण, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, लगी विधानसभा की मुहर