Adani Group ने किया ऐसा ऐलान, मच गया शेयर बाजार में हाहाकार, कई कंपनियों के स्टॉक औंधे मुंह गिरे

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 20, 2025

Adani Group ने किया ऐसा ऐलान, मच गया शेयर बाजार में हाहाकार, कई कंपनियों के स्टॉक औंधे मुंह गिरे

अडानी समूह ने बड़ा ऐलान किया है जिससे शेयर बाजार में घमासान मच गया है। अडानी ग्रूप ने जो जानकारी दी है उससे अल्ट्राटेक (आदित्य बिरला समूह की कंपनी) के लिए भी दिक्कत हो गई है। अडानी समूह ने ऐलान किया है कि अब कंपनी वायर एंड केबल्स सेक्टर में कदम रखने जा रही है। कुछ समय पहले ही आदित्य बिरला समूह ने इस फिल्ड में एंट्री ली है जिसके बाद अडानी ग्रूप भी इसमें शामिल हो गया है।

 

देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी का अडानी समूह ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी प्रणीता इकोकेबल्स लिमिटेड के साथ इस फिल्ड में आने का फैसला किया है। कच्छ कॉपर लिमिटेड ने कंपनी के साथ वायर एंड केबल व्यापार की शुरुआत करने का फैसला किया है। इसमें दोनों के पास ही कंपनी की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। 

 

अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने स्टॉक एक्सचेंज में रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है। फाइलिंग के मुताबिक अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का कहना है कि नई कंपनी वायर एंड केबल्स और मेटल्स के लिए होगी। कंपनी द्वारा इसके प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा।

 

माना जा रहा है कि वायर एंड केबल्स सेक्टर में अडानी समूह के आने से इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन काफी अधिक बढ़ जाएगा। अडानी समूह का ये ऐलान होती है शेयर बाजार में भी घमासान मच गया। शेयर मार्केट में वायर एंड केबल्स सेक्टर के शेयरों में जोरदार गिरावट देखी गई है।

 

बता दें कि इस ऐलान के बाद कारोबारी सेशन में पॉलीकैब इंडिया, हैवल्स इँडिया लिमिटेड, आरआर काबेल, फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि जब अल्ट्राटेक सीमेंट ने इस सेक्टर में आने की घोषणा की थी तब भी इस सेक्टर के शेयर 20 फीसदी टूटे थे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 KKR vs RCB Playing Xi: कोलाकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग से भड़का कैश का विवाद, अग्निशमन सेवा प्रमुख ने किया साफ, कभी नहीं कहा कि कोई नकदी नहीं मिली

परिसीमन प्रस्ताव खतरे की तलवार की तरह लटका हुआ, विजयन बोले- बिना किसी परामर्श के अचानक की गई प्रक्रिया

IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले लगा मनोरंजन का तड़का, श्रेया-दिशा और शाहरुख खान ने बिखेरा जलवा