अदाणी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के विस्तार में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2024

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने 2027 तक तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआरवी) के विस्तार के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने मंगलवार को यहां कहा कि टीआरवी ग्रोथ कॉन्क्लेव में यह घोषणा की गई, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और यात्रा तथा पर्यटन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अदाणी एयरपोर्ट ने कहा कि इस परियोजना को प्रोजेक्ट अनंत नाम दिया गया है, जिसका मकसद हवाई अड्डे की सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि करना है। नए टर्मिनल को केरल के प्रतिष्ठित मंदिरों के आधार पर डिजाइन किया जाएगा। इस समय हवाई अड्डा 45,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और सालाना लगभग 32 लाख यात्रियों को सेवाएं देता है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स