एक्ट्रेस अमीषा पटेल को याद आयी पार्टी की मस्ती, शेयर की नशे में भंड सुपरहॉट तस्वीर

By रेनू तिवारी | Apr 23, 2020

एक्ट्रेस अमीषा पटेल काफी लंबे अरसे से फिल्मों से दूर है। हॉ कुछ वक्त के लिए वह बिग बॉस के घर में दिखाई पड़ी थी लेकिन  वहां से भी वह गायब हो गई यहां तक की फिनाले में भी नहीं नजर आयी। मुंबई गलियारों के लोगों की मानें तो अमीषा के एटीट्यूड के कारण उन्हें शुरूआत में फिल्में मिलनी बंद हुई और अब कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता। छोटे-मोटे रोल में अमीषा कहीं-कही नजर आ जाती है। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' दिवाली पर नहीं रिलीज होगी! शूटिंग शेड्यूल पर भी बना सस्पेंस

 हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पार्टी की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अमीषा हॉट लग रही है। तस्वीर में अमीषा की आंखों  और उनके खड़े होने के स्टाइल को देखकर साफ पहचाना जा सकता है कि वह बहुत ज्यादा नशे हैं।  इस तस्वीर में अमीषा के साथ उनकी दोस्त है जो अमीषा के काफी करीब भी है इस लिए अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त के साथ तस्वीर शेयर करके उन्हें बर्थडे विश भी किया है।

 

 लॉकडाउन के कारण सभी घरों में कैद है ऐसे में  अमीषा लगातार सोशल मीडिया पर अपनी योगा , कूकिंग और घर पर करने वाली एक्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही ही थी। आज अमीषा को जरूर अपने दोस्त और पार्टी वाले दिन याद आ रहे हैं इस लिए उन्होंने ये तस्वीर शेयर की है।

 इसे भी पढ़ें: Four More Shots Please वाली चारों लड़कियों की एथिनिक लुक में बला की खूबसूरत तस्वीर वायरल

 आपको बता दें कि हाल ही में अमीषा पटेल को बिग बॉस 13 के घर में देखा गया था। अमीषा घर वालों का मनोरंजन करने के लिए वहां आयी थी। वह घर की सदस्य नहीं थी लेकिन काफी समय से ये चर्चा हो रही थी कि सलमान खान के शो का अमीषा पटेल हिस्सा हो सकती हैं।  

 

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल