इस टी20 लीग के मालिक बने अभिषेक बच्चन, विश्व के टॉप खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नजर

By Kusum | Jan 06, 2025

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग में पैसा निवेश किया है। वो इस लीग के सह मालिक बनने जा रहे हैं जिसकी आगाज इसी साल होगा। ईटीपीएल ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अप्रूव किया है इसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स समेत दुनिया भर के टॉप प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, ये लीग 15 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी। 


इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार, 15 जुलाई-3 अगस्त तक चलने वाली यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। ये टीमें डबलिन, बेलफास्ट, एम्स्टरडैम, रोटरडैम, ग्लासगो और एडिनबर्ग शहरों का प्रतिनिधित्व कर रही होंगी। अभिषेक बच्चन जैसी नामी हस्ती के जुड़ने से इस लीग को दुनियाभर में एक अलग पहचान मिलेगी। बच्चन के आने से संभावनाएं हैं कि ETPL ज्यादा निवेशकों और साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस को भी रिझा पाएगा। 

 

इस नई पहल को लेकर अभिषेक बच्चन ने खुशी जताते हुए कहा कि, क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, ये एक ताकत है जो देशों को साथ लाती है। ETPL ऐसा बढ़िया प्लेटफॉर्म है, जो क्रिकेट की बढ़ती मांग को बढ़िया तरीके से प्रदर्शित करेगा। क्रिकेट के 2028 ओलंपिक्स में शामिल होने से य लीग इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने में और अधिक योगदान देगी।  

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स