‘ट्रिपल एक्स’ के एक्शन दृश्य थे चुनौतीपूर्ण: दीपिका पादुकोण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2017

मुंबई। दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में कई जबर्दस्त स्टंट करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह स्टंट करना काफी चुनौतीपूर्ण था। विन डीजल, रूबी रोज, निना डोबरेव, टोनी कॉलेट और सैम्यूल जैकसन जैसे हॉलीवुड सितारों से सजी ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ ‘ट्रिपल एक्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। 

 

ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बातचीत के दौरान जब दीपिका से उनके प्रशंसकों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सामने आई कठिनाइयों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''एक्शन दृश्य करना विशेष रूप से कठिन रहा। हर दृश्य को फिल्माने के बाद मेरे शरीर में एक सप्ताह तक दर्द रहता था।’’ हालांकि दीपिका को शूटिंग के दौरान कोई चोट नहीं आई। दीपिका फिलहाल अपने सह-कलाकार विन डीजल और निर्देशक डीजे कारसो के साथ भारत में फिल्म का प्रचार करने व्यस्त हैं। गुरुवार रात फिल्म का एक विशेष प्रीमियर भी रखा गया था जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ भारत में शुक्रवार को रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?

कैलाश गहलोत का निशाना, बोले- खास आदमी पार्टी बन गई है AAP, केवल BJP ही कर सकती है दिल्ली में विकास

3 साल पहले मुझे देश छोड़ने का दिया गया था मौका, पूर्व PAK पीएम इमरान खान का दावा

Unhealthy Foods: किचन में मौजूद इन चीजों को खाने से हो सकते हैं बीमार, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय