By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2020
बीजिंग। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अब तक 28,200 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। बीजिंग में बृहस्पतिवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 563 तक पहुंच गई है जबकि अकेले चीन की मुख्य भूमि पर 28,018 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत सहित कुल 22 मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: मास्क पहनने से भी नहीं हो सकेगा कोरोना वायरस से बचाव?
आंकड़ों के मुताबिक मकाऊ में 10 मामले सामने आए हैं और इस विषाणु से सबसे अधिक मौतें चीन के मध्य प्रांत हुबेई में हुई है जहां पर दिसंबर में सबसे पहले इस विषाणु से इंसानों में संक्रमण का खुलासा हुआ था।
दुनिया के अन्य देशों में बृहस्पतिवार तक सामने आए कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले निम्नलिखित है
जापान 45, सिंगापुर 28
थाईलैंड 25 ,दक्षिण कोरिया23
ऑस्ट्रेलिया14, जर्मनी 13
अमेरिका 12, ताइवान 13
मलेशिया14 ,वियतनाम10
फ्रांस06 ,संयुक्त अरब अमीरात 05
कनाडा 04 ,भारत 03
फिलीपीन 03 (एक मौत सहित), रूस02
इटली02 ,ब्रिटेन 03
बेल्जियम 01 ,नेपाल 01
श्रीलंका01 ,स्वीडन01
स्पेन01 ,कंबोडिया01 और फिनलैंड 01
इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय