Ayodhya में BJP की हार और हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर Acharya Dhirendra Krishna Shastri ने दिया बड़ा बयान

By नीरज कुमार दुबे | Jun 21, 2024

हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर तमाम राजनेता तो बयानबाजी कर ही रहे हैं साथ ही संत समाज की ओर से भी इस मुद्दे पर टिप्पणियां की गयीं। इसी कड़ी में अब ताजा टिप्पणी आई है बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की। उन्होंने अयोध्या में भाजपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिंदुत्व कभी हारता नहीं बल्कि सीखता है। हम आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पहुँचे थे। हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और जब वह राम मंदिर और बाद में हनुमानगढ़ी मंदिर पहुँचे तब भी उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

इसे भी पढ़ें: माता विंध्यवासिनी देवी से जुड़ीं कथाओं को शोकेस करेगी योगी सरकार, आर्ट गैलरी बनेगी माध्यम

हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के साथ संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा में भी मंदिर बनेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि एक दिन भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा और जब तक देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही हमेशा सत्ता में रहेगा और सत्ता में रहने वाले पर ही उंगली उठाई जाती है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी देश को तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

प्रमुख खबरें

स्पेक्ट्रम नीलामी: दूरसंचार विभाग इस सप्ताह दूरसंचार कंपनियों को भुगतान के लिए मांग पत्र जारी करेगा

West Bengal के वायरल वीडियो में महिला को बेरहमी से पीटता दिखा शख्स, BJP के निशाने पर ममता सरकार

ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra एक बार फिर पेरिस में भारत की उम्मीदों का बोझ उठाने को तैयार

‘परफॉर्मर’ के रूप में जाने जाते हैं उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह