By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2024
दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की हत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को एक अदालत ने बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के जवान को करीब 10 मीटर तक कार से घसीटा गया था।
न्यायाधीश ने आरोपियों - धर्मेंद्र एवं रजनीश - को हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया था। रविवार सुबह, नांगलोई पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल संदीप मलिक (30) को सादे कपड़ों में ड्यूटी के दौरान वीना एन्क्लेव के पास एक कार चालक ने कुचल दिया था।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय धर्मेंद्र कार चला रहा था और रजनीश उसके बगल में बैठा था। प्राथमिकी के अनुसार, मलिक ने धमेंद्र एवं रजनीश को सड़क पर शराब पीने के लिये डांटा था, जिसके बाद दोनों क्रोधित हो गये और अपनी कार से कुचल कर पुलिसकर्मी की हत्या कर दी।
हादसे के बाद, धर्मेंद्र कार छोड़ कर भाग गया था जबकि रजनीश को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। धर्मेंद्र को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।