दुष्कर्म का फरार आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने किया था इनाम घोषित

By दिनेश शुक्ल | Nov 25, 2020

पन्‍ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में  एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपित लगभग डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की नाबालिक लड़की को 17 अप्रैल 2019 को आरोपित ईश्वर दीन प्रजापति पुत्र सुदामा प्रजापति (22) साल निवासी ग्राम लुहरगांव थाना गुन्नौर का शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर दिल्ली भगा ले गया था, जहां पर पीड़िता के साथ मारपीट कर दुष्कर्म करता रहा। वही किसी तरह पीड़िता लड़की आरोपित के चंगुल से छूट कर अपने घर वालों को सूचना दी तथा घरवालों के पहुंचने पर उनके साथ 3 मई 2019 को अपने घर पहुंची।

 

इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मासूम को रौंदा, बच्चे की मौके पर ही मौत

वही रिपोर्ट पर आरोपित ईश्वर दीन प्रजापति के विरुद्ध थाना गुनौर  धारा 363 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। युक्त प्रकरण में अपराध धारा 366, 376 आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट बढ़ाई गई।आरोपित ईश्वर दीन प्रजापति घटना से लगातार फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा रूपये 5000 का नगद इनाम घोषित किया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी गुनौर को निर्देशित किया गया था।  जिस पर पुलिस ने डेढ़ वर्षो से फरार व इनामी अपराधी ईश्वर दीन को रविवार को  को गुनौर थाना प्रभारी ए.पी. सिंह बघेल द्वारा थाना स्टाफ के सहयोग से गिरफ्तार किया। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स