By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2020
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरूवार को कोरोना वायरस से बचाव के संभावित उपाय के तौर पर धूप सेंकने की वकालत की। चौबे ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि 10-15 मिनट सूरज के सामने रहने से प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है क्योंकि धूप से विटामिन डी मिलता है।
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 को देखते हुए आंदोलित किसानों की संख्या कम की जाएगी: दलाल
उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सूरज तेजी से चमक रहा है। हमें कम से कम 10-15 मिनट धूप लेनी चाहिए ताकि हमें विटामिन डी मिल सके जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और ऐसे वायरस भी समाप्त हो जाते हैं। सभी को इस बारे में पता होना चाहिए।’’ भारत में गुरूवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 169 हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेने पर हंगामा, कश्मीर पर भिड़े सत्तापक्ष और विपक्ष