By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019
ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रम्प को 2020 में पुन: निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प भी 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह वाले इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे। कई दर्शकों ने ‘‘हाउडी, मोदी’’ लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी।
इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने साधा पाक पर निशाना, कहा- सीमा सुरक्षा भारत और हमारे लिए महत्वपूर्ण
ट्रम्प का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा कि पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है। मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं। मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ को नया रूप देते हुए कहा, ‘‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार।’’ इस पर ट्रम्प मुस्कुराये।