उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल से अब्दुल सत्तार ने दिया इस्तीफा, मनाने की कवायद जारी

By अनुराग गुप्ता | Jan 04, 2020

मुंबई। शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि अब्दुल सत्तार ने अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे को भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल सत्तार को राज्य मंत्री बनाए जाने से शिवसेना के कई नेता खफा थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़ें: विभागों को लेकर शरद पवार बोले- मंत्रालयों का बंटवारा आज या कल में हो जाएगा

अब्दुल सत्तार के मंत्रि पद की शपथ लेने के बाद से ही सोशल मीडिया में शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' का एक लेख तेजी से वायरल होने लगा। जिसको लेकर सत्तार काफी नाराज थे। दरअसल, इस लेख में अब्दुल सत्तार को अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया गया था। सामना ने यह लेख साल 11 जून 1994 को प्रकाशित किया था। जिसका शीर्षक था- 'शेख सत्तार के दाऊद गिरोह से करीबी संबंध'

इसे भी पढ़ें: शिवेसना ने विभागों के बंटवारे को लेकर सहयोगियों के बीच खींचतान की बात स्वीकार की

सत्तार द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद से उद्धव ठाकरे की मुसीबत बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने शिवसेना के एक नेता को अब्दुल सत्तार को मनाने के लिए भेजा है।

प्रमुख खबरें

Germany के क्रिसमस बाजार में हुए जानलेवा हमले में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत, Elon Musk ने की घटना की निंदा

Delhi Police का खुलासा, छात्रों को नहीं देनी थी परीक्षा, तो स्कूल को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दे डाली

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर