By Ankit Singh | Sep 11, 2024
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40-स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पहले और दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद मनीष सिसोदिया और भगवंत मान का नाम शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में संजय सिंह, संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता, गोपाल राय,राघव चड्ढा का नाम मौजूद है।
साथ ही साथ सत्येंद्र जैन, आतिशी सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत का नाम शामिल है। इसके अलावा इमरान हुसैन, नरेश बालियान, हरभजन सिंह जैसे नाम भी आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक को की सूची में दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 21 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की और जुलाना विधानसभा सीट पर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई)की पूर्व पहलवान कविता दलाल को चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है। ‘आप’ के ये सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी तीन सूची जारी कर 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा क्षेत्र से विनेश फोगाट को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से यह सीट चर्चा का विषय बन गयी है। वहीं ‘आप’ प्रत्याशी कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैप्टन योगेश बैरागी को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। योगेश बैरागी (35) एक प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं।