AAP के महेश खींची बने MCD के नए मेयर, बीजेपी उम्मीदवार किशनलाल को हराया, कांटे की रही टक्कर

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Nov 14, 2024

AAP के महेश खींची बने MCD के नए मेयर, बीजेपी उम्मीदवार किशनलाल को हराया, कांटे की रही टक्कर

दिल्ली में आज हुए मेयर चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एमसीडी में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी का मेयर बन गया है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार महेश खींची ने दिलचस्प मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार किशन लाल को तीन वोटो से हराया है। दरअसल, गुरुवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर डिप्टी मेयर पद के चुनाव हुए। मेयर पद के लिए कुल 265 वोट पड़े जिनमें से दो वोटो को अमान्य कर दिया गया। आप उम्मीदवार महेश खींची को जहां 133 वोट मिले वहीं भाजपा उम्मीदवार किशनलाल को 130 वोट से संतोष करना पड़ा। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi में विधायकों की कुर्बानी केजरीवाल के लिए होगी जीत की गारंटी? AAP का क्या है सियासी प्लान?


ऐसे में दिल्ली में 7 महीने की देरी के बाद नए मेयर मिल गया है। महेश खींची शैली ओबेरॉय की जगह लेंगे। अब तक शैली ओबेरॉय एक्सटेंशन पर थीं। दिल्ली में हर साल मेयर का चुनाव अप्रैल में होता है। लेकिन इस साल यह चुनाव 7 महीने की देरी से हुई। इसका कारण यह है कि पीठासीन अधिकारी तय करने वाली फाइल यह कहकर लौटा दी गई थी कि इस पर सीएम का रिकमेंडेशन नहीं है। उस वक्त दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में थे। लिहाजा वो रिकमेंड नहीं कर पाए जिसकी वजह से दिल्ली में मेयर का चुनाव लंबित रहा। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Waqf Board case: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत


दिल्ली में 2022 में निगम के चुनाव हुए थे जिसमें आम आदमी पार्टी  के 134 पार्षद जीतकर आए थे। वहीं, कांग्रेस ने दिल्ली में मेयर चुनाव का बहिष्कार किया। पार्टी ने कहा कि वह चाहती है कि नया मेयर, एक दलित, पूरे एक साल का कार्यकाल पूरा करे, न कि छोटा कार्यकाल, जो अगले साल अप्रैल में समाप्त होगा। नाम न छापने की शर्त पर एक कांग्रेस पार्षद ने कहा कि हम सदन में उपस्थित होंगे लेकिन मतदान से दूर रहेंगे। हम चाहते हैं कि दलित मेयर को सिर्फ चार महीने के बजाय पूरा कार्यकाल मिले। 

प्रमुख खबरें

India vs Pakistan: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर, भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 और मैच

246 हथियार, जूते-हेलमेट... राज्यपाल की सख्ती के बाद मणिपुर में मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किया लूटा हुआ सामान

पुणे रेप केस ने दिलाई निर्भया कांड की याद, पूर्व CJI चंद्रचूड़ की कड़ी कार्रवाई की मांग, आरोपी अब भी फरार

सीएनजी SUV खरीदने की सोच रहे हैं? Hyundai Exter और Tata Punch की तुलना पढ़ें