Rohini Bomb Blast पर AAP नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, LG की चुप्पी पर उठाए सवाल

By एकता | Oct 20, 2024

रोहिणी में CRPF स्कूल के पास रविवार को हुए बम धमाके पर राजनीति शुरू हो गयी है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस धमाके पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा और LG पर निशाना साधा है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ये भाजपा की केंद्र सरकार की असफलता है, इन्हें दिल्ली की क़ानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है।


मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आज दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास एक बम धमाका हुआ है। त्यौहार के समय जब दिल्ली में हर जगह भीड़ है तब ये बम धमाका चिंता की बात है। मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि आज रविवार था वरना उन बच्चों पर क्या गुजरती जो स्कूल अपना भविष्य बनाने के लिए आते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि ये भाजपा की केंद्र सरकार की असफलता है, इन्हें दिल्ली की क़ानून व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है। कल भी दिल्ली में 60 राउंड फायरिंग हुई है। गैंगस्टर सरेआम हत्या और वसूली कर रहे हैं लेकिन भाजपा हाथ पर हाथ धरे बैठी है।


सिसोदिया ने आगे कहा, 'दिल्ली के लोगों ने BJP को क़ानून ठीक करने की ज़िम्मेदारी दी थी लेकिन BJP का सारा ध्यान इस बात पर है कि कैसे दिल्ली के स्कूल-अस्पताल ख़राब किए जाए, बुजुर्गों की पेंशन, तीर्थ यात्रा समेत सभी काम रोके जाएं। दिल्ली में गैंगस्टर का राज उसी तरह चल रहा है जैसे 90 के दशक में मुंबई में चलता था।'

 

इसे भी पढ़ें: आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम है, RJ Shankara Eye Hospital के उद्घाटन पर बोले PM Modi


सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के एलजी पर निशाना साधा और कहा कहा, 'दिल्ली में कहीं पानी भर जाता है, सड़क ख़राब हो जाती है तो LG साहब मीडिया को लेकर वहां पहुंच जाते हैं। लेकिन कल वेलकम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच 60 राउंड फायरिंग हुई है, आज बम धमाका हुआ है लेकिन LG साहब कहां है? पहले LG विदेश गये थे और आजकल Goa में हैं ये बात दिल्ली के लोगों से क्यों छिपाई गई?' उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली के लोगों ने BJP को क़ानून व्यवस्था संभालने की ज़िम्मेदारी दी है। लेकिन दिल्ली में बम ब्लास्ट हो रहा है, गैंगवार चल रही है। अगर BJP से क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इनके नेता इस्तीफा दें।'


 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Elections 2024 । भाजपा ने जारी की अपनी पहली सूची, अपने गढ़ से चुनाव लड़ेंगे Devendra Fadnavis


आतिशी ने क्या कहा?

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'दिल्ली में कानून-व्यवस्था भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। भाजपा अपना 99% समय चुनी हुई सरकार के काम रोकने में लगाती है। आज दिल्ली में वो हाल हो गया है जो एक समय में मुंबई में होता था। कल शाम को वेलकम इलाके में  60 राउंड गोलियां चली हैं। रोज-रोज गैंगस्टर द्वारा ज़बरन वसूली की खबरें आती हैं। आज एक स्कूल के बाहर ब्लास्ट हो गया। दिल्ली में ये क्या हो रहा है? भाजपा केवल दिल्ली सरकार के काम रोकने में लगी है और अपना एक भी काम नहीं कर रही है।'


प्रमुख खबरें

Varanasi में पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना, कहा- पिछली सरकारों के घोटाले अखबारों में छाये रहते थे

सरकारी बैंकों में मुख्य महाप्रबंधकों के पद बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा वित्त मंत्रालय

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने बेबी गर्ल का स्वागत किया, करवा चौथ पर एक्ट्रेस ने पति को दिया गिफ्ट

विधानसभा चुनाव को लेकर अखाड़ा बनी Malegaon Central सीट, कांग्रेस और AIMIM में होगी मुस्लिमों का रहनुमा बनने की जंग