By अभिनय आकाश | Jan 31, 2021
किसान आंदोलन को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखा है। पंजाब सीएम को लिखे पत्र में आप नेता ने दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को सुरक्षा देने के लिए पंजाब पुलिस को भेजने का आग्रह किया है।
पत्र में कहा गया है कि किसानों को बीजेपी के लोगों की तरफ से हमलों का खतरा है। इसलिए जल्द से जल्द पंजाब पुलिस की तैनाती की जाए। राघव चड्ढा ने लिखा कि आप पंजाब के मुख्यमंत्री हैं और अपने लोगों के प्रति आपका कुछ दायित्व है। आप नेता ने बीजेपी के किसान विरोधी मानसिकता से बहादुर नागरिकों को सुरक्षा देने की बात पंजाब के मुख्यमंत्री से कही।